संस्था का आर्थिक आधार जनभागीदारी है । विगत 15 वर्षों से बिना किसी शासकीय अनुदान के मात्र जनभागीदारी से आवासरत बालिकाओं की शिक्षा , चिकित्सा , भोजन , वस्त्र व आवास की उत्तम व्यवस्था प्रदान की जा रही है । +91-94248-12010 होम हमारे बारे में योजनाएँ डोनेशन फोटो गैलरी विडियो गैलरी संपर्क अपना घर में मुख्य अतिथियों का आगमन व भेंट portfolio View More 5 Photos नव - निर्माण हेतु भूमि पूजन करते कलेक्टर शशांक मिश्र। portfolio View More 9 Photos कंप्यूटर एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण सीतामउ फाटक , टोड़ी , मन्दसौर (म. प्र.) 458001 पालनहार योजनान्तर्गत ऐसे वयस्क जो अपने अनाथ सगे भाई/बहन के भोजन, वस्त्र, आवास, कपड़े और बंद नल जल योजना कब तक चालू करा दी जायेगी ? (ग) प्रश्नांश (क) अनुसार किस कारणों से नल जल सीएमएचओ ने जिला अस्पताल शिवगंज के चिकित्सा अधिकारियों की ली बैठक, कहा - चिकित्सा संस्थान
अपना घर - बालगृह : एक परिचय
संस्था का आर्थिक आधार जनभागीदारी एवं शासकीय सहयोग है । बालिकाओं की शिक्षा , चिकित्सा , भोजन , वस्त्र व आवास की उत्तम व्यवस्था प्रदान की जा रही है ।
जन सहयोग से हमें वाद्य यन्त्र , सिलाई मशीनें व कंप्यूटर तत्कालीन विधायक श्री ओमप्रकाश जी पुरोहित से प्राप्त हुई । संगीत की पुस्तकें व वाद्ययन्त्र सुश्री चन्द्रकला विद्यार्थी तथा एक कंप्यूटर श्री श्याम जी कहार द्वारा व भारतीय स्टेट बैंक नई आबादी द्वारा दो कम्प्यूटर तथा शिक्षा की पुस्तकें प्रदान किए गए। भारती मुवेल द्वारा 2 कंप्यूटर, आर. ओ तथा विभिन्न उपयोगी वस्तुए प्रति वर्ष प्राप्त होती है
श्री रमेश जी मावर की प्रेरणा से श्री नरेश की बारोलिया इंग्लैंड ने टी. वी. प्रोजक्टर साउंड सिस्टम, फ्रिज , वाशिंग मशीन , वाटर पंप , वाटर हीटर , पलंग आदि अपना घर को भेट किये।
संगीत सिलाई मशीन व कम्प्यूटर शिक्षा व्यवस्था के लिए शिक्षको की नियुक्ति की जाना है। इसके लिए अर्थ की आवश्यकता होगी। जन सहयोग से इसे पूर्ण किया जायेगा।
अपना घर के सफल संचालन के लिए 10 कर्मचारी कार्यरत है - अधीक्षिका ,हॉउस मदर, केयर टेकर, नर्स, परामर्शदाता, हाउस कीपर, लेखापाल, ड्राइवर, सफाईकर्मी, 2 रसोईया , महिला चौकीदार सभी महिलाकर्मी कार्यरत है| इन सभी को मानदेय की व्यवस्था के साथ ही बालिकाओ की शिक्षा,वस्त्र , भोजन व विद्युत आदि पर अनुमानित व्यय 60 हजार रूपए प्रतिमाह होता है। जो बालिकाओ की संख्या के आधार पर घटता बढ़ता रहता है।
जनभागीदारी से अपना घर आत्मनिर्भर हो जाये , इसी उद्देश्य को लेकर अन्नत आहार योजना प्रस्तुत की गई। हमारा प्रयास है की आम जनता बालगृह से जुड़े, अपनी आय में से कुछ प्रतिशत राशि इन बच्चो के लिए निकाले। इस संस्था को आदर्श बनाने में योगदान प्रदान करे। कम से कम एक परिवार से एक अनंत आहार का सदस्य बनकर महती योगदान प्रदान करे।